24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्कूल-कॉलेजों में भी छात्रों को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ

Bokaro News : कई स्कूलों व कॉलेजों भी मॉक ड्रिल किया गया.

फुसरो, कई स्कूलों व कॉलेजों भी मॉक ड्रिल किया गया. इसमें विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने और खुद को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया. झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज व इंटर काॅलेज में सायरन बजते ही विद्यार्थियों ने बिजली के उपकरणों को बंद किया और शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गये. मौके पर प्राचार्या डॉ विजया व दीपा कुमारी, प्रोफेसर मीना सिंह, राधा चौधरी, सुमन लता सिंह, करुणा चौहान, राज गजाला, सविता कश्यप, रेणु मिश्रा, रूबी चटर्जी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, विभा किरण, सिंपी सिंह, फलक रिजवान, पूनम कुमारी, अंजू कुमारी, सुरेखा थे. रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान निदेशक रंजीत भारती ने विद्यार्थियों व कर्मियों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में घबराये नहीं और हिम्मत से काम लें. सबसे पहले सिर पर हाथ रख कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें. मौके पर उप प्राचार्य गुरुचरण महतो, आनंद किशोर, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, सुदीपा ज्योति, अजय रजवार, रवींद्र प्रसाद महतो, शशि कुमार, अर्जुन शर्मा, शिल्पा कुमारी, ज्योति सिन्हा, नीलू सिंह, सरस्वती सिंह आदि थे.

कार्मेल उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में भी मॉक ड्रिल को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सिस्टर प्रेमलता ने विद्यार्थियों को आपात स्थिति के समय खुद को, परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी. वीडियो तथा स्लाइड शो के माध्यम से भी कई चीजें बतायी गयी. इस अवसर पर एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel