Bokaro News : आरपीएफ बोकारो पोस्ट ने शुक्रवार को‘ऑपरेशन उन्नयन के तहत’ जैनामोड़ में छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान जैनामोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में रहने वाले अलाउद्दीन अंसारी के पुत्र सलमान अंसारी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से लैपटॉप-01 (डेल), मोबाइल- 01 (सैमसंग गैलेक्सी एफ-23 5जी) और 02 नग लाइव और 26 पुरानी व प्रयुक्त ई-टिकट बरामद हुई. इसका कुल ई-टिकटों का मूल्य 64,984/- रुपये है. आरपीएफ के ओसी संतोष सिंह ने बताया कि सलमान अंसारी द्वारा अपने आवास पर व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकटों की दलाली करने की गतिविधि में शामिल होने का इनपुट प्राप्त हुआ था. 15 मई को अपराध संख्या 598/2025 , यू/एस-143 रेलवे अधिनियम को लेकर दर्ज मामले पर यह कार्रवाई की गयी है. सलमान ने अपने निजी लाभ के लिए रेलवे ई-टिकट खरीदने और आपूर्ति करने के लिए इस मोबाइल और लैपटॉप का उपयोग किया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अपने निजी लाभ के लिए यात्रियों से वास्तविक किराये से 200-300 रुपये प्रति टिकट लिया. फिर कार्यालय प्रिंटर के साथ प्रिंट आउट बनाया गया. इसके अलावा उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके बाद उसकी संपत्ति जब्त कर ली गयी. संबंधित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 15 मई को एल्डर एआरजेएम कोर्ट धनबाद के समक्ष भेज दिया गया. अभियान में आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के कर्मचारियों के साथ एएसआइ आशीष रंजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है