Bokaro News :
स्वच्छता पखवारा के दौरान डीवीसी एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा में शुक्रवार की देर शाम अस्पताल के 10 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में भिखु राम, विनोद कुमार, राजकुमार डोम, कृष्णा डोम, राजन डोम, पुनम देवी, रेणुका देवी, चंद्रलेखा देवी, सुकिया देवी, कृष्णा डोम शामिल थे. कार्यक्रम में डॉ पीके घोष, डॉ ए तिग्गा, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ एस हेंब्रम, रामासिल पाल, मधु देवी, मीरा कुमारी, सुनीता कुमारी, रागिनी देवी, बैसाखी बेरा, रायमुनी कुमारी, पानो देवी, संजय सिंह, सुनीता देवी, राकेश कुमार, दीपेन, नूरजहां, रेखा शर्मा, रागिनी, सुनीता कुमारी, सुनीत देवी, रागिनी देवी, रायमुनी कुमारी, पानो देवी, संजय सिंह राकेश कुमार, दीपेन, नूरजहां आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है