23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय ने शंकर रवानी हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकारी

पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग की गयी कार बरामद की

पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग की गयी कार बरामद की

संवाददाता, बोकारो.

शंकर रवानी हत्याकांड (18 जुलाई 2024) में न्यायालय से डिमांड पर लिये गये आरोपी संजय सिंह की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो गई. पूछताछ के बाद एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन की देखरेख में संजय की निशानदेही पर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप की टीम ने छापेमारी कर शनिवार को हत्याकांड में शामिल एक कार (JH 09AT-0188) को बरामद की है.

मूल रूप से बिहार का रहने वाला है संजय :

हरला थाना कांड सं -78/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त संजय कुमार सिंह (पिता-स्व रामाधारी सिंह) मूल रूप से बिहार के (बिदगावा, बंदु छपरा, थाना बडहरा, जिला भोजपुर) का रहने वाला है. वर्तमान में बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2बी – आवास संख्या -3-169 के साथ सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के ग्राम सतनपुर में भी घर बना रखा है. छापेमारी टीम में हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, हरला थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

क्या है पूरा मामला :

18 जुलाई को शंकर रवानी की हत्या हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 हटिया के समीप स्कॉर्पियो धुलवाते वक्त अपराधियों ने कर दी थी. हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता महुआर निवासी राजू दुबे व चास निवासी अशोक सम्राट सहित पांच लोगों के अलावा वीरेंद्र यादव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. संजय सिंह लगातार पुलिस दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. हरला पुलिस ने न्यायालय से आरोपी संजय सिंह को रिमांड पर देने की अपील की थी, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया था. पुलिस को पूछताछ के क्रम में संजय ने हत्याकांड में उपयोग की गयी एक कार की जानकारी दी. कार को हरला पुलिस की टीम ने शनिवार को बरामद कर ली.

पुलिस को सुपारी किलर की तलाश :

सिटी डीएसपी आलोक रंजन की टीम शंकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले सुपारी किलर की तलाश में जुटी हुई है. अभी भी पुलिस की एक टीम बिहार के पटना मोकामा सहित अन्य क्षेत्रों में शूटर की तलाश कर रही है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन व हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप का दावा है कि तीनों शूटर को जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे. इस कार्य में टेक्निकल टीम के सदस्य भी लगातार मेहनत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel