Bokaro News : फुसरो के शास्त्री नगर स्थित जीएसटी वकील मनोज कुमार सिंह के आवास में गुरुवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन की हरियाली छटा बिखेरती हुए माहौल को सावनमय कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने अनेक मनोरंजक गेम्स, सावन गीत प्रस्तुत किया. महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर खूब मनोरंजन किया. महिलाओं ने सावन के पावन अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी और कार्यक्रम के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसी बीच पायलट बने मनोज सिंह के पुत्र ऋषिराज सिंह को उपस्थित महिलाओं ने बुके देकर शुभकामनाएं दी. उपस्थित लोगों के आग्रह पर ऋषि उर्फ मोलू ने कई बेहतरीन गीत गाकर सभी का मनोरंजन करवाया. मुख्य अतिथि न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल फुसरो के निदेशक सुषमा सिंह ने कहा कि सावन माह का एक विशेष महत्व है. सावन माह हरियाली और जीवन में खुशियों का संदेश देता है. कार्यक्रम का संचालन नेहा सोनी ने की. मौके पर अवतारी देवी, रीता किशन, खुशबू सिंह, सपना सिंह, माही राज, दीपी देवी, रीना बरनवाल, पुनम वर्णवाल, पिंकी देवी, मंजूषा देवी, नीतू देवी, सीमा देवी, नैंसी, अनोखी, अंघा, वैदिका, रिद्धि, वर्षा आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है