Bokaro News : कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में शुक्रवार को 17वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अटारी पटना जोन-4 के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने की. उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श श्रीवास्तव व डॉ नंदना कुमारी ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा वर्ष 2024-25 में किये गये कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अंजनी कुमार ने सरल शोध कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक जो शोध करते हैं, वो किसानों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इस पर वैज्ञानिक ध्यान दें. कृषि विज्ञान केंद्र तीन लक्ष्य पर कार्य करती है. पहला प्रशिक्षण, दूसरा प्रत्यक्षण एवं तीसरा सुसाधन जुटाना. कार्यक्रम में अटारी पटना जोन. 4 के वरीय वैज्ञानिक डॉ मोनोरूल्लाह ने कहा कि झारखंड में एक तरह की जमीन नहीं है, इसको ध्यान में रख कर प्रत्यक्षण करें. उन्होने कहा कि वैज्ञानिक जो भी शोध करे वो किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए करें. बैठक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के निदेशक डॉ बीके अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार, प्रो डॉ अब्दुल माजिल, बोकारो जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद, डीडीएम नाबार्ड के पी बिलुंग, एलडीएम आबिद हुसैन, पौधा संरक्षण गिरिडीह के आकाश सिन्हा आदि ने संबोधित कर कई जानकारी व निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है