Bokaro News : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डिग्री कॉलेज गोमिया में गुरुवार को मादक पदार्थों व नशे के खिलाफ संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने की. अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष रोशन कुमार दास ने संचालन किया. इतिहास के विभागाध्यक्ष मनोहर मांझी ने मादक पदार्थो के अर्थ, प्रकार, मादक पदार्थों के दुष्पभावों की जानकारी दी. श्रीराम यादव, विमल कुमार व छात्रा मुस्कान कुमारी ने अपने विचार रखे. इस दौरान बच्चों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रो नितिन चेतन तिग्गा, डॉ गीता कुमारी, डॉ शुलभा कुमारी, स्नेहा, डॉ विजय कुमार मंडल, डॉ रामा शंकर पटेल, अमित करमाली, पंकज सिंह, कर्मी अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार, अर्जुन यादव, मुकेश कुमार, अजय कुमार रविदास, महेंद्र राम व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है