Bokaro News : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया के वरीय अधिकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन ने बुधवार को प्रशासकीय भवन के सभा कक्ष में भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. 31 मार्च को सेवानिवृत हुए श्री अग्रवाल ऑपरेशन और आइटी विभाग के हेड थे. विदाई की बेला में श्री अग्रवाल सहित बैचमेट और सहयोगी अफसरों के आंसू भी छलक उठे. निगम के एमडी सह जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने राजीव अग्रवाल को बुके, फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जीपीएफ आदि का चेक प्रदान किया. उपहार भेंट किये. एमडी शर्मा ने कहा कि सरकारी नियमों के तहत सभी को इस दौर से गुजरना होता है. आरके अग्रवाल अपने दायित्वों के प्रति संजीदा थे. प्लांट को सुचारू रूप से चलाने में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने श्री अग्रवाल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. वहीं श्री अग्रवाल ने सभी सहयोगियों के प्रति कार्य में मिले सहयोग को अभूतपूर्व बताया. समारोह में डीजीएम अशोक प्रसाद, इएसइ आशीष कुमार शर्मा, सीआइएसएफ के डीसी विशाल शर्मा, इएसइ सर्वेश प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, धीरेंद्र प्रसाद, भास्कर कुमार, राजीव कुमार आदि लगभग सभी विभागों के इएसइ, इइइ, एइइ सहित कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने श्री अग्रवाल को फूल माला पहनाकर विदाई दी. संचालन डीडीपी राकेश कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है