26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर चार भाई बने मिसाल

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों ने मिसाल कायम की है.

ललपनिया, गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों ने मिसाल कायम की है. लगभग एक एकड़ भूमि पर तरबूज, टमाटर, बैगन, भिंडी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. इनका कहना है कि सिंचाई सुविधा और सौर सिस्टम से सिंचाई की सुविधा मिल जाये और चार एकड भूमि पर खेती करेंगे. आर्थिक परेशानी भी हैं. जगरनाथ महतो ने कहा पिता नागेश्वर महतो भी एक किसान हैं. उनसे खेती में बेहतर करने की प्रेरणा मिली. वर्ष 2005-06 में तत्कालीन विधायक स्व छत्रु महतो द्वारा विधायक मद से एक कूप का निर्माण कराया गया था. इसी कूप के पानी से सिंचाई करते हैं. प्रखंड कृषि विभाग द्वारा सिर्फ ड्रिप सिस्टम मुहैया करायी गयी है. श्री महतो ने कहा कि कभी बिजली तीन-चार दिनों तक नहीं रहती है तो सिंचाई नहीं कर पाते है. कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए पांच-छह माह पहले ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है.

सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद

इधर, बीटीएम बबलू सिंह ने कहा कि जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों को कुसुम योजना का लाभ बहुत जल्द मिलेगा. सिंचाई सुविधा के लिए पीएम सौर उर्जा योजना के तहत लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा महुआटांड़ का दौरा कर बेहतर काम कर रहे किसानों को मनरेगा कूप दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel