28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय की श्वेता कॉमर्स में बनी जिला टॉपर

Bokaro News : कॉमर्स का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत, साइंस में भी बेहतर

Bokaro News :रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय बेरमो में इंटर कॉमर्स का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जिले में टॉप 20 में अपना स्थान बनाया है. कुल 45 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 36 प्रथम श्रेणी तथा नौ विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की. श्वेता कुमारी ने 445 अंक लाकर जहां जिला टॉपर बनी हैं. वहीं श्रुति कुमारी ने 431अंक लाकर जिले में नौवां स्थान हासिल किया, जबकि विष्णु अग्रवाल (425 अंक) प्राप्त कर जिले में में 10वां स्थान बनाया है. जबकि पलक कुमारी(407अंक), दीया कुमारी (398 अंक), विशु कुमार (395 अंक), सौरव सिंह (383 अंक), राहुल कुमार (374 अंक), सरवन कुमार (365 अंक), मुस्कान कुमारी ( 365 अंक) स्कूल टॉप टेन में शामिल हैं. विद्यालय में इंटर साइंस में 47 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 40 ने प्रथम श्रेणी व पांच ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. सुजल कुमार बर्मन ने 443 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने हैं. हिमांशु आनंद(432 अंक) द्वितीय व छोटेलाल सोरेन (418 अंक) तृतीय स्थान पर रहे. वहीं नम्रता कुमारी ने 417 अंक, सिमी कुमारी ने 412 अंक, शोभा कुमारी ने 408 अंक, स्नेहा कुमारी ने 407 अंक, वर्षा कुमारी ने 401 अंक, रोहित कुमार विश्वकर्मा ने 398 अंक, सुहाना प्रवीण ने 396 अंक प्राप्त किया है. प्राचार्य रामाशीष चौधरी, पंकज कुमार सिंह, नारायण प्रसाद, मनीषा कुसुम, रमेश प्रसाद, चंचल कुमारी, संतोष कुमार आदि ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.

बैंकिग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहती है श्वेता

बेरमो कोयलांचल कि व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार के होटल व्यवसाय जयप्रकाश कुमार एवं ममता देवी की पुत्री श्वेता कुमारी जैक इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 445 अंक लाकर बोकारो जिला टॉपर बनी हैं. श्वेता रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा है. उसने विद्यालय में भी टॉप किया है. श्वेता की सफलता पर उसके माता-पिता तथा उसकी दादी मालती देवी काफी प्रसन्न हैं. श्वेता का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को देना चाहती है. खासकर दादी ने उसे काफी प्रोत्साहित किया. कहा कि मैंने तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी की. साथ ही ऑनलाइन क्लासेस की भी मदद ली. मैंने आगे स्नातक करने के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य रखा है. वहीं श्वेता के पिता जयप्रकाश कुमार ने कहा कि वह अपनी पुत्री को आगे उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel