ललपनिया, हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत गोमिया की कर्रीखुर्द पंचायत के बड़कीटांड़ जंगल में तस्करों द्वारा जमा किया गया छह ट्रैक्टर क्वार्ट्ज पत्थर मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम ने छापामारी कर जब्त किया. बताया जाता है कि यह पत्थर तस्करों द्वारा दूसरे राज्यों में भेजा जाता है और इससे वहां कीमती सामान बनाये जाते हैं. वन कर्मियों ने बताया कि तस्करों का पता लगाया जा रहा है. छापामारी में प्रभार वनपाल राजा अहमद, विकास महतो, विशाल कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है