Bokaro News : बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के दरहा बेड़ा निवासी शनिचर मांझी ने पेटरवार पुलिस को एक आवेदन दे कर पुत्री की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस मामले को लेकर रविवार को पेटरवार थाना कांड सं. 105/2025 में अंकित किया गया. विदित हो कि प्रखंड के अरजुवा पंचायत के लावागढ़ा में गत आठ जुलाई को सरस्वती मुर्मू का शव उसकी ससुराल में रस्सी के फंदा पर लटकता हुआ पेटरवार पुलिस ने बरामद की थी. मृतका के पिता शनिचर मांझी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उनकी छोटी पुत्री सरस्वती मुर्मू की शादी विगत 14 मई 2024 को लावागढा निवासी प्रकाश टुडू के साथ संथाली रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद पुत्री ससुराल लावागढ़ा गई. कुछ दिनों बाद मेरी पुत्री को मेरे दामाद प्रकाश टुडू, उसके पिता ईश्वर मांझी, माता फुलमनी देवी, भाई लालचंद टुडू और राजकुमार टुडू सभी ने मिलकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और सभी कहते थे कि अपने मायके से 50 हजार रुपये व एक मोटर साइकिल मांग कर लाओ नहीं तो तुम्हें नहीं रखेंगे. दामाद प्रकाश मेरी पुत्री को हमेशा कहता था कि तुमको जान से मारकर फेंक देंगे. यह बात मेरी बेटी फोन के माध्यम से दी थी. इस मामले को लेकर सामाजिक बैठक कर दामाद को समझाया और रिश्तेदारों से मांगकर 10 हजार नगद रुपये अपने समधी ईश्वर मांझी को दिया और कहा कि मेरी बेटी को ठीक से रखिए, परंतु उपरोक्त लोगों ने मिल कर मेरी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटका दिया. दोषी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है