बेरमो/ललपनिया, बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को ललपनिया थाना, लूगु पहाड़ की तलहटी सहित दनिया पिकेट का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवासों, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत, सीसीटीएनएस का निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिये. थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन कर अद्यतन रखने और लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा भी की. अवैध धंधों पर पैनी नजर रखने और अभियान चलाने सहित लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों/वारंटी की गिरफ्तारी की बात कही. गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप आदि पर निगरानी रखने, रात्रि गश्ती व वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
एसपी लूगू पहाड़ की तलहटी के मुंडा टोला भी पहुंचे. बीते दिनों इसी टोला के समीप लूगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियोंं के बीच मुठभेड़ हुआ था, जिसमें आठ हार्डकोर इनामी नक्सलियों को पुलिस ने ढेर किया था. निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर भी थे.एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
तेनुघाट. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की. इसमें अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी शामिल हुए. एसडीपीओ ने मोहर्रम पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी. साथ ही लंबित कांडों को निष्पादन तय समय में करने और चोरी व छिनतई जैसे मामले का शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर देने की बात कही. कहा कि कई लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है और नये केस का रिव्यू किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है