Bokaro News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल पूरा करने पर फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भाजपा नगर मंडल की ओर से संकल्प सभा की गयी. अध्यक्षता नगर महामंत्री रमेश स्वर्णकार तथा संचालन मनोज चंद्रवंशी ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. 21 जून को योग दिवस, 23 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 24 को झारखंड सरकार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन, 25 को काला दिवस, 29 को मन की बात कार्यक्रम सुनने तथा 30 जून को हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया.
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
भाजपा किसान मार्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है. इसके लिए शिक्षा, पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, भ्रष्टाचार उन्मूलन और संता मूलक समाज निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है. जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, बिनोद महतो, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चंद प्रजापति व जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने की अपील की,. मौके पर इस दौरान लोगों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया गया. मौके पर वरिष्ठ नेता शिवलाल रविदास, नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी, अनिल गुप्ता, भरत वर्मा, नवीन पांडेय, रामेश्वर महतो, चंदन राम, विवेश सिंह, रामू तांती, ओम सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, रवि कुमार, बीणा कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है