Bokaro News : चंदनकियारी स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, विशिष्ट अतिथि चंदनकियारी के बीडीओ अजय वर्मा, धनबाद जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह जी, सचिन शिव कुमार पांडे, ट्रेजर श्री आशीष झा उपस्थित थे. पहले दिन इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 18 वर्ष के ऊपर महिला एवं पुरुष वर्ग में 221 खिलाड़ियों ने 30 इवेंट में दमखम दिखाया. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव गंगाधर यादव, सेंटर फॉर एक्सीलेंस एथलेटिक्स चंदनकियारी के प्रशिक्षक आशु भाटिया, प्रशिक्षक चौहान महतो, हजारीबाग आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक नीरज कुमार राय, तकनीकी पदाधिकारी अशोक भट्टाचार्य, हजारीबाग जिला से अजीत कुमार साहू, जामताड़ा जिला सचिव सरोज यादव, लातेहार जिला सचिव अनुभव खाखा उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए इवेंट का परिणाम :
10,000 मीटर रेस (पुरुष वर्ग) में एस प्रताप राव (जामताड़ा ) प्रथम, निखिल कुमार (रामगढ़) द्वितीय व पवन सिंह (गिरिडीह) तृतीय. 10000 मी (महिला वर्ग) की रेस में अनिता दास (धनबाद ), निशा कुमारी (कोडरमा ) व संध्या कुमारी (धनबाद). गोला फेंक(महिला वर्ग) में निकिता कुमारी ( सरायकेला ), माधुरी कुमारी(धनबाद ) व पूजा कुमारी (रामगढ़ ). गोला फेंक(पुरुष वर्ग) में गीतराज सिंह (पूर्वी सिंहभूम ), सनी कुमार चौहान(रांची ) व सरोज कुमार यादव (जामताड़ा ). ऊंची कूद(पुरुष वर्ग) में आकाशदीप ऋषि (गढ़वा ), नीलेश उरांव (लोहरदगा ) व प्रेम मरांडी (पूर्वी सिंहभूम ).ऊंची कूद (महिला वर्ग) में अमनजीत कौर कुमारी (पूर्वी सिंहभूम ), सुमन कुमारी (रामगढ़ ) व शारदा कुमारी (रामगढ़ ). 400 मी रेस (महिला वर्ग) फाइनल में विधि रावल (पूर्वी सिंहभूम), संगीता कुमारी (धनबाद ) व सुरभि कश्यप (गढ़वा ). डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग) में एमडी अबू जफर (बोकारो ), जीत राज सिंह (पूर्वी सिंहभूम ), मिथिलेश कुमार सिंह (पूर्वी सिंहभूम). महिला वर्ग(लॉन्ग जंप) में प्रीति लकड़ा( हजारीबाग) प्रथम, ज्योति कुमारी (धनबाद ) द्वितीय व लक्ष्मी पिंगुआ (पूर्वी सिंधु) तृतीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है