Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग के सिविल अनुरक्षण अनुभाग के पास लगभग 37,386 विभिन्न प्रकार के आवास के अनुरक्षण की जिम्मेदारी है. आवास के अनुरक्षण के अतिरिक्त सड़क व बरसाती नालियों के अनुरक्षण की भी जिम्मेदारी इसी अनुभाग के पास है. बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग के कुल बजट का लगभग 65% हिस्सा सिविल अनुरक्षण विभाग के हिस्से आता है. प्रत्येक वर्ष आवास अनुरक्षण से जुड़े लगभग 2000 से अधिक शिकायत ऑनलाइन दर्ज भी होता है.अनुरक्षण से जुड़े दर्ज शिकायत :
अनुरक्षण से जुड़े दर्ज शिकायत में आवास में सीपेज, जर्जर छत, छत का प्लास्टर गिरना, जर्जर छज्जा, जर्जर सीढ़ी, बाहरी दीवार का रंग-रोगन, बाहरी दीवार का खराब प्लास्टर, जर्जर रेन वाटर पाईप, जर्जर तथा जाम नाला, जर्जर सड़क…. उदाहरण के लिए बसंती मोड से तीन नंबर गेट, जर्जर पानी टंकी, सड़कों पर बहता निर्बाध पानी आदि मुख्य रूप से शामिल है. हालांकि, इनमें से कई का समाधान लगभग हो चुका है. कई स्थानों पर नाला जाम के लिए शहरवासी खुद जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने अवैध निर्माण कर रखा है.कार्मिकों को तय राशि का भुगतान टैक्स फ्री के रूप में किया जाये :
बोकारो अनधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस बोकारो यूनियन ने कहा है : नीचे ग्रेड के कर्मचारियों को दो ई टाईप आवास आवंटित किए जाय ताकि अनुरक्षण, अवैध अतिक्रमण, बिजली की चोरी, अवैध निर्माण आदि में राहत मिले. नव आवंटित आवास को ठेकेदारों से अनुरक्षण कराने की जगह कार्मिकों को तय राशि का भुगतान टैक्स फ्री के रूप में किया जाये. जर्जर पानी टंकी की जगह पीवीसी पानी टंकी लगवाया जाये. सिविल अनुरक्षण के वार्षिक राशि को संशोधित किया जाये, ताकि काम में बाधा उत्पन्न न हो.दर्ज शिकायतों को निपटान के लिए बने एक टाइमलाइन :
बीएकेएस ने बीएसएल प्रबंधन को सुझाव दिया है कि अनुरक्षण एप व कार्मिको से जुड़े सभी मोबाइल एप, वेबसाइट, लिंक को एक साथ मर्ज कर एक समग्र एप बनाया जाय. दर्ज शिकायतों को निपटान करने के लिए एक टाइमलाइन बनाया जाये. जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नं. सार्वजनिक किया जाये. सभी आवास के बाहरी दीवारों का समयबद्ध रंग-रोगन कराया जाये. उस पर रंग-रोगन की तिथि अंकित की जाये. बरसाती नालों की मरम्मत व सफाई के लिए सेक्टर वाइज वार्षिक कैलेंडर बनाया जाये.सिविल अनुरक्षण को लेकर नहीं होती ईमानदार कोशिश
सिविल अनुरक्षण से जुड़े कई समस्याओं का आसान हल है. लेकिन, ईमानदार कोशिश नहीं होती है. बी.टेक पास अभियंता नगर सेवा में हैं, जबकि सिविल वाले डिप्लोमा डिग्री धारक प्लांट में कार्यरत हैं. अति ज्ञानी समुदाय अपने अहम के आगे शहर को नरक व जर्जर बनाने पर तुला है. ठेकेदारों द्वारा अनुरक्षण में गुणवत्ता युक्त कार्य न किया जाना भी एक प्रमुख कारण है. वर्तमान में सिविल विभागाध्यक्ष, जिनके नेतृत्व में कार्य ने गति पकड़ी ही थी, उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. – हरिओम, अध्यक्ष – बीएकेएस बोकारोबीएसएल : विभिन्न प्रकार के आवास की संख्या
ए टाईप – 26
बी टाईप – 537सी टाईप – 4006डी टाईप – 7664ई टाईप – 24430
एफ टाईप तथा हॉस्टल – 723कुल : 37386नगर सेवा में पदस्थापित अधिकारी
मुख्य महाप्रबंधक – 01वरीय प्रबंधक प्रभारी – 03महाप्रबंधक – 08
उप महाप्रबंधक – 05सहायक महाप्रबंधक – 05वरीय प्रबंधक – 05प्रबंधक – 10
उप प्रबंधक – 05सहायक प्रबंधक – 05नियमित कर्मचारी लगभग : 50ठेका कर्मी भी ऑफिस कार्य में लगे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है