फुसरो/गांधीनगर, एनसीओइए (सीटू ) की ढोरी और बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को हुई़ चपरी गेस्ट हाउस में हुई ढोरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर महतो और संडे बाजार स्थित कार्यालय में हुई बीएंडके कमेटी की बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज पासवान ने की़ बैठकों में सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन रख कर प्रार्थना की गयी. ढोरी क्षेत्रीय सचिव और बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ने कार्य रिपोर्ट रखी. बैठकों को संबोधित करते हुए यूनियन व सीटू कोल फेडरेशन के केंद्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने फेडरेशन के सम्मेलन की रिपोर्ट रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूरों को गुलाम बनाने वाला श्रम कोड ला रही है. इससे मजदूरों को प्राप्त कई अधिकार छीन जायेंगे. ट्रेड यूनियन करने का अधिकार, आंदोलन का अधिकार, काम के समय का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार आदि खत्म हो जायेगा. इसका विरोध सीटू, एटक, इंटक, हिमस, एक्टू सहित बैंक, डाक व बीमा सेक्टर के संगठन कर रहे हैं. विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई की हड़ताल आवश्यक है. इसको लेकर पांच मई को रांची स्थित सीएमपीडीआइ में सभी यूनियनों के कोल फेडरेशनों का देशव्यापी कन्वेंशन होगा, जिसमे लगभग 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यकर्ता कार्य स्थलों व मजदूर धौड़ों में जाकर मजदूरों को हड़ताल की जरूरत के बारे में जानकारी दें. ढोरी कमेटी की बैठक में गोवर्धन रविदास ने कहा कि ढोरी एरिया में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग त्रस्त हैं. सीसीएल ढोरी प्रबंधन कभी भी सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं करता है. कई मजदूर क्वार्टरों में नगर परिषद क्षेत्र की योजना का पानी कनेक्शन नहीं हो पाया है. इन मुद्दों और स्थानीय समस्याओं को लेकर दो माह बाद जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर दूसरी यूनियनों को छोड़ कर कुंजबिहारी प्रसाद दर्जनों समर्थकों के साथ एनसीओइए सीटू में शामिल हुए. मौके यूनियन की एएडीओसीएम कमेटी गठन भी किया गया. इसमें अध्यक्ष सूरज, सचिव विकास कुमार सहित 11 सदस्य चुने गये. बैठक में फूलचंद रविदास, कैलाश महतो, जयदेव गोप, नकुल रविदास, सोनू कुमार, दीपक कुमार, करमचंद बाउरी, राजेंद्र भुईयां आदि मौजूद थे. बीएंडके कमेटी की बैठक में एसबी सिंह दिनकर, शिव शंकर तांती, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रिका मलाह, सुरेश कुमार, केशव चंद्र मंडल, मो मुस्ताक, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, भोला रजक, गंगाराम मेहता, प्रकाश गोड, तपन कुमार गोस्वामी, भुवन नाग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है