Bokaro News : ऑल इंडिया स्टील वर्क्स फेडरेशन का बोकारो में हुआ राष्ट्रीय कन्वेंशनBokaro News : सत्य और असत्य के बीच नौ जुलाई को लड़ाई होनी है. मजदूरों की हिफाजत के लिए हड़ताल की घोषणा राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर होनी है. 39 माह के सेल-बीएसएल के कर्मियों का वेज रिवीजन का एरियर नहीं मिला है. मोदी सरकार के राज में कोई नियम-क़ानून नहीं है. जो मालिकों के हित में है, वही काम सब किया जा रहा है. ये बातें एटक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कर्मियों-मजदूरों को संबोधित करते हुए कही. ऑल इंडिया स्टील वर्क्स फेडरेशन का राष्ट्रीय कन्वेंशन रविवार को बोकारो में हुआ. सेक्टर-दो कलाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम में एटक के राज्य व जिला स्तर पदाधिकारी के साथ मजदूर जुटे.
रमेंद्र कुमार ने कहा : जब तक मजबूत संघर्ष और वह भी ज्वाइंट रूप से नहीं होगा, तब तक किसी एक यूनियन के बस का यह नहीं है. पहलगाम की घटना में सरकार का कहना है कि इसमें चूक हुई है, पर आज तक इसके लिए दोषी का नाम नहीं बताया गया है. आज अमेरिका ने ईरान पर हमला कर दिया, यह दोरंगी और फरेब की नीति है. यूनियन इसकी निंदा करती है. कहा कि बोकारो के ठेकेदार के अधीन काम करने वाले मजदूर जिस दिन एक साथ हड़ताल पर चले जायेंगे, उसी दिन उनकी वाजिब लंबित हकों को प्राप्त करना संभव हो सकेगा. उसी दिन से ठेकेदार बदले, लेकिन मजदूर वही रहे लागू हो जायेगा.चार लेबर श्रम क़ानून के माध्यम से मजदूरों के सभी लागू क़ानून बदल जायेंगे :
राज्य एटक महामंत्री अशोक यादव ने हड़ताल को हर हाल में सफल करने का आह्वान किया. केएन सिंह-सीआईटीयूसी ने सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन नेताओं से अपील की कि नौ जुलाई को होने वाली हड़ताल में सबों को एकजुट होकर लड़ना होगा. लखन लाल महतो ने कहा : चार लेबर श्रम क़ानून के माध्यम से मजदूरों के सभी लागू क़ानून बदल जायेंगे. अभी लोग सोये हैं. ज़ब यह लागू हो जाएगा, तब तक देर हो चुकी होगी. एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा : इतिहास को याद करना चाहिए कि मजदूर देश की आजादी से लेकर न सिर्फ अपनी मांगों के लिए वरन देश की एकता और अखंडता की हिफाजत के लिए भी लड़ा है.हड़ताल को सफल बनाने में जुट जाएं मजदूर : आदि नारायण
एचएसएम के आरके वर्मा ने कहा : नौ जुलाई की हड़ताल पूर्वजों के त्याग और बलिदान से हासिल की गई सभी अधिकारों को समाप्त करने वाले श्रम कानूनों को समाप्त करने से इस सरकार को रोकने की लड़ाई है. एटक के अनुज ठाकुर ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. एटक महामंत्री आदि नारायण ने रिपोर्ट पेश की. कहा : नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने में मजदूर जुट जायें. मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश को हम नाकाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एआईएटूयूसी के मोहन चौधरी ने कहा : नौ जुलाई को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों को एकजुट करना होगा.
हड़ताल को सफल कर मजदूरों के अधिकार को बचाइये : विद्या सागर गिरि
एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या सागर गिरि ने कहा कि अपनी ताकत जुटाइये और अपने हड़ताल को सफल कर मजदूरों के अधिकार को बचाइये. सेल के कर्मचारी व सेल में काम करने वाले ठेका श्रमिक का वेज रिवीजन आधा-अधूरा सेल कॉर्पोरेट प्रबंधन की दूरदर्शिता को दर्शाता है. सेल प्रबंधन का कर्मचारी विरोधी नीति को प्रलक्षित करती है. बैठक में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, उत्पल घोष-बर्नपुर, बिलाल -चास नाला खदान, जग मोहन सामंत-एटक किरिबुरु, एसके सिंह-एटक बोलानी माइंस, प्राण सिंह-बोकारो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है