कथारा, सीसीएल के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को कथारा जीएम कार्यालय प्रांगण में डीएवी स्कूल कथारा के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसके माध्यम से श्रेया, श्रेया प्रिया, शिवम, सोहन विश्वास, तानिया हाशिम, रीबा, जयंती, पीयूष, गौरव, जैनब, आयुष, माही, पीहू आदि ने स्वच्छता का महत्व बताया. जीएम संजय कुमार ने कहा कि जब बच्चे स्वच्छता को लेकर इतने जागरूक हैं तो हम वयस्क क्यों नहीं. प्राचार्य डॉ जीएन खान ने नुक्कड़ नाटक में शामिल विद्यार्थियों की सराहना की. मौके पर संगीत शिक्षक संगीत कुमार, शिक्षिका वीणा कुमारी, सीसीए समन्वय जितेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है