Bokaro News : तुपकाडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने रविवार को शोभायात्रा निकाल कर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया. शोभायात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयकारा लगाते हुए शिव मंदिर होते हुए स्टेशन रोड से चैती दुर्गा मंदिर तक भ्रमण किया. जगह-जगह लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मंटू कुमार गिरि ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव भास्कर अग्रवाल, राम प्रसाद सोनी, जगरनाथ प्रसाद, कृष्णा सिंह, अरुण कुमार, भीम कुमार, आशीष कुमार, बबन चौधरी, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, संतोष चौबे, संजय कुमार, वासुदेव महतो, वीणा देवी, रेखा देवी, सुमित्रा कुमारी, उषा कुमारी, कंचन देवी और निक्की कुमारी शामिल थे.
संस्कार भारती ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई ने रविवार की सुबह सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में हिंदू नव वर्ष सह चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्ष अमरजी सिन्हा, महामंत्री स्वरूप शेखर पांडेय, मंत्री अर्चना चौधरी, साहित्य प्रमुख अरुण पाठक, नृत्य प्रमुख रजनी पाढ़ी, वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. बच्चन जी महाराज, हिमांशु शेखर मिश्रा, संजीव मजुमदार, प्रभा मोहनन नायर, नृत्यांगना श्रीपर्णा घोष, गुनगुन मजूमदार तनुश्री, रीता देवी, दीपिका कुमारी, ज्ञान अलंकृत, रेवंत जयेंद्र, गौर प्रसाद, आनंद कुमार ने भगवान सूर्य को जल अर्पण करने के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को आनंदित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है