ललपनिया. नीट 2025 में सफल डीएवी स्कूल स्वांग के प्रथम कुमार और शुभ्रांशु शेखर को प्राचार्या डी बनर्जी ने सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रथम ने ऑल इंडिया रैंक 35229 और ओबीसी रैंक 16460 प्राप्त किया है. इनके पिता ड्राइवर हैं और माता गृहिणी हैं. प्रथम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के त्याग और डीएवी स्वांग के शिक्षकों को दिया. शुभ्रांशु ने ऑल इंडिया रैंक 13900 तथा सामान्य केटेगरी में 5999 रैंक प्राप्त किया. शुभ्रांशु ने जेइइ मेन में भी 99.54 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. शुभ्रांशु के पिता निर्मल बेहुरा और मां शुवास्मिता सामल डीएवी स्वांग में अध्यापन कार्य कर रहे हैं. शुभ्रांशु ने कहा कि मेरा लक्ष्य डॉक्टर बन कर पिछड़े क्षेत्रों में कार्य करने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है