Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ की उपस्थिति में झुमरा एक्शन प्लान पर 14 पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक हुई. इस दौरान बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि झुमरा एक्शन प्लान इलाके का विकास के लिए महत्वपूर्ण प्लान है, जो विभिन्न योजनाओं से जुड़ी है. चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने कहा कि गोमिया प्रखंड की सात पंचायतों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. डिग्री कॉलेज खुलने से शिक्षा का विकास होगा. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल को दुरुस्त करने, एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. इस पर बीडीओ श्री महतो योजना में इसे शामिल करने की बात कही. बैठक में पथ, पुल-पुलिया आदि विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो, महुआटांड़ की मुखिया बुधनी देवी, कुंदा के अंकेश्वर महतो, पचमो के राजेश रजवार, तुलबुल की ममता देवी, बड़कीचिदरी की वीणा देवी, जुवैदा खातून आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है