22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Bokaro News: बोकारो में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गयी. मृतका के भाई और परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर पंखा में लटकाने का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि मृतका ने फांसी लगायी. मामला सुसाइड का है या मर्डर का इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Bokaro News | फुसरो, राकेश वर्मा: बोकारो के फुसरो में एक महिला अपने ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मृत पायी गयी. जानकारी के अनुसार, पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी उत्तरी पंचायत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले मथुरा शर्मा के बेटे विजय शर्मा की पत्नी ललिता देवी को संदिग्ध अवस्था में कमरे में मृत पाया गया. इस मामले में मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Body Sent For Postmortem
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

मृतका के भाई तेज लाल ठाकुर और मायके वालों मे ससुराल वालों पर ललिता को मारकर पंखा में लटकाने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस (पेटरवार थाना) को दी गयी. इसके बाद पेटरवार कसमार थाना और जरीडीह थाना की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन

Police At Crime Scene
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

वहीं, पुलिस ने स्थिति को देखते हुए मृतका के घर वालों को शांत कराया. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद ललिता के शव को तेनुघाट पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया की यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

घटनास्थल से गायब दिखे ससुराल वाले

इधर, बताया गया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे, तो ससुराल वालों के साथ थोड़ा हंगामा हुआ. इसके बाद ससुराल वाले घटनास्थल पर नहीं दिखे. मौके पर पेटरवार थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर एक्का, नारायण सिंह वानरा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन कुमार महतो सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, प्रभावित रहेंगी 25 ट्रेनें, देखें लिस्ट

CCL के मृत कर्मियों के आश्रितों के पीएफ के करोड़ों रुपए का गबन, सीबीआई करेगी जांच

RMC: मुहर्रम को लेकर रांची नगर निगम की बैठक, विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel