26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : खेल प्रतियोगिताओं ने प्रतिभाओं ने दिखाया दम

Bokaro News : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत डीएवी स्कूलों में आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेलों का समापन शनिवार को हुआ.

फुसरो नगर/ललपनिया, डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत डीएवी स्कूलों में आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेलों का समापन शनिवार को हुआ. बीआरएल डीएवी में आयोजित बैडमिंटन के फाइनल में बालिका अंडर 14 में डीएवी दुगदा को हरा कर डीएवी घाटोटांड़ की टीम विजेता बनी. अंडर 17 में स्वांग ने घाटो, अंडर 19 में आरा कुजू ने बीआरएल डीएवी को हराया और विजेता बना. बालक अंडर 14 में घाटो टांड़ ने भंडारीदह, अंडर 17 में आरा कुजू ने कथारा, अंडर 19 में स्वांग ने ललपनिया को हराया. विदित हो कि टेबल टेनिस के मैच शुक्रवार को ही समाप्त हो गये थे. सभी विजेता व उप विजेता टीमों और प्रत्येक मैच के सबसे बेहतर खिलाड़ियों को प्राचार्य आर के सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया.

डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में योग और खो-खो प्रतियोगिताएं हुईं. विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ जीएन खान, अधीक्षक अभियंता आशीष कुमार शर्मा, प्राचार्य तन्मय बनर्जी और पर्यवेक्षक अमिताभ दासगुप्ता ने पुरस्कृत किया. वरिष्ठ शिक्षक राम निवास रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डीएवी स्वांग में भी हुए कई मैच

डीएवी स्वांग में वालीबॉल और बॉस्केटबॉल के मैच हुए. वालीबॉल के बालक अंडर 19 में कथारा प्रथम, आरा कुजू द्वितीय और घाटो तृतीय स्थान पर रहे. बालिका अंडर 19 में स्वांग, कथारा और भंडारीदह, बालक अंडर 17 में कथारा, ढोरी और स्वांग, बालिका अंडर 17 में कथारा, स्वांग, बालक अंडर 14 में कथारा, ढोरी और दुगदा, बालिका अंडर 14 में स्वांग, कथारा क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे. इन टीमों को गोल्ड, सिल्वर और ब्राॅन्ज मेडल दिये गये.

मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है. मौके पर प्राचार्या डी बनर्जी, शिक्षक राकेश कुमार राही, सुवर्णा श्री, मो अब्दुल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel