गोमिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नैनाटांड़ के एक शिक्षक पर स्कूल की एक छात्रा के साथ सोमवार को अभद्र व्यवहार करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी शिक्षक द्वारा पहले भी टास्क पूरा नहीं करने का बहाना बना कर कई छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है और अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. इससे कई छात्राएं परेशान हैं.
बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल भारती का गठन
चंद्रपुरा. बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चंद्रपुरा में सोमवार को बाल भारती का गठन किया गया. इसके लिए हुए चुनाव में उम्मीदवारों को अलग-अलग चुनाव चिह्न दिये गये. विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया और मनपसंद उम्मीदवारों को वोट दिया. प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने कहा कि इससे बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी. चुनाव प्रक्रिया आचार्य हरि कृष्ण हलदर की देखरेख में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है