Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव में रविवार शाम साढ़े सात बजे छेड़खानी के एक आरोपी को हिरासत में लेकर लौट रही कसमार पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया. हमले में एएसआइ रोजिद आलम व सिपाही रोहित कुमार घायल हो गये. आरोपी रज्जाक अंसारी है. घटना की बाबत देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. बताया जाता है कि रविवार की शाम एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के रज्जाक अंसारी पर छेड़खानी व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. कसमार थाने के एएसआइ रोजिद आलम व सिपाही रोहित कुमार छानबीन करने मोचरो गांव पहुंचे. आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले जाने लगी. पुलिस के अनुसार, इसी दौरान रज्जाक ने ईंट से खुद के सिर पर वार कर घायल कर लिया. उसे घायल देख ग्रामीणों ने समझा कि पुलिस कार्रवाई में वह घायल हो गया है. इस पर लोग उग्र होकर पुलिस पर लाठी से हमला कर दिये. पत्थर भी चलाने की बात कही जा रही है. हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये. लोगों ने आरोपी रज्जाक अंसारी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया.
पुलिस बल को देख भाग निकले हमलावर :
कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो हमले की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मोचरो गांव पहुंचे. उन्होंने आरोपी और हमलावरों की धर-पकड़ शुरू कर दी. हालांकि लोग भाग निकले. थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष के लोगों ने कसमार थाना में आवेदन देकर बताया था कि कुछ मनचले गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी व गाली-गलौज करते हैं. इसकी जानकारी लेने कसमार पुलिस गांव पहुंची थी. थाना प्रभारी ने पुलिस पर हमले की बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोट नहीं लगी है. बताया कि ऐसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मनचले नशे के रूप में कई तरह के मादक पदार्थों का सेवन करते हैं.बोले थाना प्रभारी :
कसमार थाना के प्रभारी भजनलाल महतोने कहा कि गांजा पी कर अश्लील हरकत करने की शिकायत पर पुलिस मोचरो गांव गयी थी. आरोपी रज्जाक अंसारी को हिरासत में लेने का प्रयास किया, तो उसने पत्थर उठाकर पहले अपना सिर फोड़ लिया. उसके बाद रज्जाक व गांव के अन्य लोग पुलिस से उलझ गये. जब मैं पहुंचा, तो लोग भाग खड़े हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है