Bokaro News : जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार के गीता भवन में आयोजित दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘उत्कालिका बोकारोवासियों के आकर्षण का केंद्र बनी है. प्रदर्शन में श्रीराम की आकृति और राम नाम की कढ़ाई वाले आकर्षक पूजा बैग्स, चांदी के डिजाइनर गहने, कुर्ती-शर्ट-सूट, सिंगल और डबल बेडशीट व घर की सजावट के आकर्षक समान व भगवान जगन्नाथ की फ्रेमिंग तसवीर के अलावा और भी बहुत कुछ है, जो हस्तनिर्मित है. प्रदर्शनी का अवलोकन बोकारोवासी 10 अप्रैल तक सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक कर सकते हैं. 01 अप्रैल उत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार के गीता भवन में प्रदर्शनी लगी हुई है.
हस्त-निर्मित वस्त्र व विभिन्न हस्त-निर्मित कलाकृतियां प्रदर्शित व विक्रय :
उत्कल दिवस अवसर पर ओड़िसा स्टेट को-ऑपरेटिव हैंडीक्रॉफ्ट कॉरपोरशन लिमिटेड की ओर से दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘उत्कालिका’का आयोजन जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार के गीता भवन में किया गया है. इसमें हस्त-निर्मित वस्त्र व विभिन्न हस्त-निर्मित कलाकृतियां प्रदर्शित व विक्रय हो रही है. यहां श्रीराम की आकृति और राम नाम की कढ़ाई वाले आकर्षक पूजा बैग्स बिक रहा है. बैग्स देखने में बहुत सुंदर और यूनिक हैं. मिहिर कुमार लेंका ने बताया : प्रदर्शनी में प्रतिदिन दर्जनों बोकारोवासी पहुंच रहे हैं. सभी प्रदर्शनी में लगी कलाकृति की सराहना कर रहे हैं. साथ ही काफी लोग खरीदारी भी कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है