Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दिवानगंज एनएच -32 स्थित बजरंग स्टील उद्योग कंपनी में कार्यरत एक युवक का शव एक कमरे में खिड़की के सहारे फंदे से लटका हुआ संदेहास्पद स्थिति में बुधवार को बरामद किया गया. मृतक की गर्दन दीवार की सटी हुई थी और दोनों पैर जमीन पर टिका हुआ था. मृतक ग्राम आसबनी पथरोल, थाना देवघर निवासी आकाश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था.
घटना की सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मेरी किस्मत खराब है, मैं परिवार के लिए कुछ करना चाहते था, लेकिन किसी काम का नहीं हूं. कुछ कर नहीं पाया, मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. घटना की सूचना बुधवार की शाम साढ़े चार बजे अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता आकाश सिंह सहित उनके परिजन को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया. मृतक के पिता ने रोते हुए बताया कि सूरज उनका इकलौता पुत्र था. वह यहां अपनी मर्जी से काम करने आया था. वह कभी तनाव में नहीं रहता था. हमेशा खुश और मस्ती में रहा करता था. तीन दिन पूर्व गांव के ही कौशल किशोर सिंह नामक युवक के साथ यहां काम करने आया था. वह ऐसा कदम उठा सकता है वह हमें विश्वास नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है