बोकारो थर्मल. शनिवार से लापता गोविंदपुर एफ पंचायत के राजा बाजार निवासी मो सगीर (32 वर्षीय) का शव सोमवार को कोनार नदी में मिला. वह मो इदरीस अंसारी का पुत्र था. सोमवार को नदी में शव की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के सअनि पंकज कुमार भारद्वाज जवानों व स्थानीय लोगों के साथ ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे तथा शव को नदी से बाहर निकलवाया. उसकी पहचान मो सगीर के रूप में की गयी. आशंका है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण सगीर ने पानी में कूद कर आत्महत्या कर ली है या नहाने के दौरान बह गया होगा. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक तीन वर्षीय तथा एक छह माह का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है