फुसरो नगर. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा में रेलवे पुल के समीप बुधवार को दामोदर नदी में बह गये बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह के पुत्र 35 वर्षीय बालेश्वर कुमार सिंह का क्षत-विक्षत शव शनिवार को धनबाद के सिंदरी के गौशाला ओपी क्षेत्र में नदी तट पर मिला. शुक्रवार की शाम को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में फंसा हुआ शव देखा तो ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. शिनाख्त के लिए शव का फोटो परिजनों को भेजा गया. हाथ में टैटू से लिखे गये नाम के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद परिजन धनबाद पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
मुआवजे की मांग
शनिवार की देर शाम शव गांव लाया गया. पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. देर शाम दामोदर नदी घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया. स्व सिंह की एक बेटी है. मौके पर जिप सदस्य नीतू सिंह, वार्ड सदस्य छुमू देवी, डेगलाल सिंह, महेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. पंचायत प्रतिनिधियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है