फुसरो, फुसरो में हिंदुस्तान पुल के पास दामोदर नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान बह गये राजाबेड़ा साह मोहल्ला निवासी अनवर साह के पुत्र 25 वर्षीय एहसान साह का शव बुधवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरियो के पास नदी किनारे मिला. मछुआरों ने नदी किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ शव को देखा तो बेरमो थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो पहुंचाया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों का क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. बेरमो बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
इससे पहले एहसान साह की खोजबीन की मांग को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने राजाबेडा के समीप फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम रखा. सूचना मिलते ही बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी रोहित सिंह पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने का भरोसा दिया, तब लोग माने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है