Bokaro News : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा पुल से दामोदर नदी में कूदे युवक का शव 40 घंटे बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के संथालडीह थाना क्षेत्र के करगाली घाट पर मिला. शव को रविवार को एक बजे युवक के पश्चिम बंगाल के रिश्तेदारों ने खोज निकाला.
मृतक बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत महाल गांव निवासी नव बनर्जी का पुत्र विशाल बनर्जी(32) था. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. घटना के बाद मृतक के रिश्तेदार और स्थानीय ग्रामीण लगातार खोजबीन कर रहे थे. पश्चिम बंगाल में मृतक का मामा घर और बहन का ससुराल है. मृतक के रिश्तेदारों ने नाव की मदतद से नदी में तैरता हुआ शव बरामद किया. शव को बंगाल पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.गांव में शोक व्याप्त, परिवार में मचा कोहराम :
मृतक विशाल घर का इकलौता पुत्र था. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. माता-पिता व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी और मां का बेसुध है. दो वर्ष पूर्व विशाल की पश्चिम बंगाल के रुकनी स्थित पावरा गांव में मंगला बनर्जी से शादी हुई थी. उसका एक वर्ष का पुत्र भी है. रविवार को ऐसा मंजर सामने आया, जिससे पूरे गांव को गम में डुबो दिया. घटना की खबर पूरे गांव में फैलते ही कोहराम मच गया. घर में मातम पसरा है. ग्रामीण शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. विशाल के पिता मंदिर में पूजा पाठ करते हैं. जबकि विशाल ओडिशा में मजदूरी करता था औ सिर्फ चार दिन के लिए गांव आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है