फुसरो, मुहर्रम के मौके पर रविवार को जगह-जगह जुलूस निकाले गये. जुलूसों में देशभक्ति का भी रंग दिखा. हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. पुराना बीडीओ ऑफिस व रहिमगंज के खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से एकता का संदेश दिया. पुराना बीडीओ ऑफिस के रजानगर की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सैनिकों की ओर से चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की झांकी प्रस्तुत की गयी.
जुलूस में शामिल लोगों पर बरसाये गये फूल
गांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर के समीप मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह के नेतृत्व में मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत माला पहना कर किया गया़ फूल बरसाये गये. कहा कि बेरमो में हर त्योहार को हम सभी मिल कर मनाते हैं. मौके पर हेमंत हांसदा, संजय हरि, चंदन श्रीवास्तव, दीपक रवानी, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है