फुसरो. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने बुधवार को फुसरो नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. टीम में आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद के अलावा सदस्य नरेश वर्मा, नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव व दिनेश कुमार द्विवेदी थे. टीम ने संबंधित बूथों में पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्गों के तहत पूर्व में किये गये सर्वेक्षण पत्रों की समीक्षा की. अध्यक्ष यादव ने अधिकारियों को सर्वेक्षण का कार्य पारदर्शिता, निष्पक्ष और तथ्यपरक करने का निर्देश दिया. कहा कि ट्रिपल टेस्ट की सटीकता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, ताकि पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व मिल सके. नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि नगर निकाय के नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय निकायों में बीते दिनों आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से सर्वे कराया गया. रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गयी है. मौके पर बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत सिंह, सिटी मैनेजर अजमल हुसैन सहित कनीय अभियंता व वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है