Bokaro News : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की समाप्त हुई पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान असाधारण मदों और कर-पूर्व लाभ में 273% की भारी वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले विक्रेय मात्रा, प्रचालन से कारोबार, विक्रय योग्य व कच्चे इस्पात उत्पादन में बढ़ोत्तरी हासिल की है. सेल अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा : सेल का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का प्रदर्शन बेहतर प्रचालन दक्षता, बेहतर नकदी प्रवाह और घरेलू बाजार में विक्रय की मात्रा में मज़बूत वृद्धि दिखाता है, जिसमें भारत सरकार की सेफगार्ड ड्यूटी की भी मदद मिली है. वैश्विक इस्पात बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, बढ़ती घरेलू खपत, इस्पात क्षमता के विस्तार और सरकार से सेफगार्ड ड्यूटी की मदद के साथ, हम सभी इस्पात उपभोक्ता क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उपलब्ध कराना जारी रखे हुए हैं. लागत अनुकूलन उपाय और स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारे विकास की यात्रा के केंद्र में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है