ललपनिया, गोमिया के निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से संबंधित विस्थापितों की बैठक मंगलवार को पलीहारी गुरूडीह पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में हुई. सचिव राकेश कुमार ने कहा 14 जुलाई को विस्थापितों की वार्ताा डीवीसी व रेलवे के अधिकारियों के साथ अंचल कार्यालय में सीओ आफताब आलम की मौजूदगी में हुई थी. डीवीसी की ओर से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं पेश किया गया, जिससे यह साबित हो कि उन्होंने उक्त जमीन का अधिग्रहण किया है. डीवीसी का बहाना बना कर भू-धारी प्रमाण पत्र जारी किये जाने से रोका गया है. विस्थापितों के पास अपने हक के लिए आंदोलन ही अंतिम विकल्प है.
अगली बैठक तीन अगस्त को
निर्णय लिया गया कि तीन अगस्त को समिति के नेतृत्व में विस्थापितों की बैठक होगी और गोमिया अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, अजय कुमार, तेजो साव, भुनेश्वर प्रजापति, राहुल कुमार, गोपीलाल पंसारी, महेंद्र लाल पंसारी, सत्यवान नायक, रामचंद्र यादव, रोहित पासवान, विकास कुमार, सुनील रवानी, शांति देवी, जूही कुमारी, संजय पासवान, महेश चौधरी, मनोज कुमार नायक, रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवल किशोर साहू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है