Bokaro News : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पेटरवार शाखा द्वारा बुधवार को दिवंगत प्रदीप रजवार के नामित परिजन उनकी माता निर्मला देवी को दो लाख की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया. सदमाकला पंचायत के पोरदाग ग्राम निवासी प्रदीप रजवार की असामयिक मौत चार जनवरी 2025 को बीमारी से हो गयी थी. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि यह योजना गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए संकट की घड़ी में एक मजबूत सहारा बनती है. उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे समय पर बीमा प्रीमियम जमा कर इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं. कार्यक्रम में डिप्टी शाखा प्रबंधक वंदना, ऑफिस अटेंडेंट बिट्टू घांसी, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है