बेरमो/फुसरो, नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार की शाम को संयुक्त मोर्चा की ओर से कहीं कैंडल मार्च तो कहीं मशाल जुलूस निकाला गया. सीसीएल ढोरी में कैंडल मार्च पुराना बीडीओ ऑफिस से निकला और महाप्रबंधक कार्यालय तक गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कभी मजदूरों को तो कभी किसानों को परेशान कर रही है. मौके पर जवाहरलाल यादव, छेदी नोनिया, बृज बिहारी पांडेय, आर उनेश, महारुद्र सिंह, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, नकुल रविदास, राजू बुकिया, शिवनंदन चौहान, जयराम सिंह, राजेश्वर सिंह, मिथिलेश सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राजेश्वर सिंह आदि थे. एक्टू व अन्य मजदूर संगठनों ने बीएंडके एरिया के करगली में मशाल जुलूस निकाला. एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर केवट ने कहा कि मजदूरों के बेहतर भविष्य के लिए आम हड़ताल को सफल बनाना जरूरी है. हड़ताल को वाम दलों ने समर्थन दिया है. कोयला की ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगा. जरूरी सेवाओं को हड़ताल से दूर रखा गया है. मौके पर पंचानन मंडल, राज केवट, रघुवीर राय, खुबलाल नायक, भूषण केवट, अशोक मोहाली, शंकर मांझी, मकसूद अंसारी, मनसू सिंह, नागेश्वर गिरि, ज्ञान सिंह, जियारत अंसारी आदि थे.
फुसरो नगर. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के कैंटीन में पिट मीटिंग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ मजदूर एकजुट होकर विरोध करें. इंटक के हरेंद्र कुमार सिंह व मुरारी सिंह, एटक के भीम महतो व जवाहर लाल यादव, एचएमएस के महारूद्र सिंह व आर उनेश ने चार लेबर कोड को काला कानून बताया. मौके पर वृजविहारी पांडेय, सुभाषचंद्र महतो, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, शिवनंदन चौहान, मो कलीमुद्दीन, राजेश्वर प्रसाद सिंह थे.चंद्रपुरा में नुक्कड़ सभा
चंद्रपुरा. निमियांमोड़ में नुक्कड़ सभा डीवीसी श्रमिक यूनियन के सचिव राजीव तिवारी की अध्यक्षता में हुई. भाकपा के अंचल मंत्री इस्लाम अंसारी ने कहा कि बुधवार को चंद्रपुरा में दो घंटे तक चौक-चौराहा व सड़क को जाम किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के प्रभुदयाल सिंह, कृष्णा सिंह, झामुमो के सुभाष महतो, मो समीद, डीवीसी श्रमिक यूनियन (सीटू) के फूलचंद किस्कू, ध्रुव कुमार, शंकर प्रसाद गुप्ता, पोखन महतो, हेमंत कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है