28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : किसी भी समय खोला जा सकता है गरगा डैम का फाटक

Bokaro News : बीएसएल ने चेताया

Bokaro News : बालीडीह से लेकर सेक्टर-11 तक गरगा नदी किनारे रहने वाले लोग रहें अलर्ट! 31 अक्तूबर 2025 तक किसी भी समय गरगा डैम का फाटक खोला जा सकता है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने गरगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को आम सूचना के माध्यम से चेतावनी दी है. कहा है : मानसून के दौरान गरगा डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर गेट कभी भी खोला जायेगा. इसलिए नदी किनारे रहने वाले लोग मानसून के दौरान सतर्क रहें.

पानी अधिक हो जाने से फाटक खोलना तकनीकी कारणों से अनिवार्य :

मानसून के दौरान 31 अक्तूबर 2025 तक गरगा डैम में पानी का स्तर अधिक हो जाने पर डैम का गेट (बांध का फाटक) आवश्यकतानुसार किसी भी समय खोला जा सकता है. डैम के अंदर पानी अधिक हो जाने से फाटक खोलना तकनीकी कारणों से अनिवार्य हो जाता है. बांध का फाटक खुलने पर गरगा नदी में पानी का स्तर काफी ऊंचा उठ जाता है और पानी का बहाव भी कभी-कभार काफी तेज हो जाता है.

पुलिया व कॉजवे के ऊपर से होकर गुजरने लगता है पानी :

ऐसा भी होता है कि फाटक खुलने से पानी पुलिया व कॉजवे के ऊपर से होकर गुजरने लगता है. इसलिए बीएसएल प्रबंधन ने आम सूचना के माध्यम से गरगा डैम से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर-11 तक नदी किनारे रहने वाले, नदी पार करने वाले व जन सामान्य से अपील की है कि मानसून के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. अपने जान-माल की रक्षा करें. निर्धारित तिथि तक सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel