बेरमो/ फुसरो नगर, नावाडीह के बिनोद बिहारी स्टेडियम में सात जुलाई को होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह अब आठ जुलाई को होगा. यह जानकारी डुमरी विधायक जयराम महतो ने रविवार को देते हुए कहा कि राज्यपाल संतोष गंगवार ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पर सहमति दी है. इसी वजह से तिथि में परिवर्तन किया गया है. समारोह में मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय के 40 छात्र-छात्राओं के अलावा डुमरी विधानसभा के 70 पंचायत के 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. क्षेत्र के मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के टाॅपर्स को लैपटॉप तथा शेष 38 विद्यार्थियों को टैब के अलावा कंपटीशन बुक, प्रमाण पत्र, मोमेंटो, मेडल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है