23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मात्र तीन डॉक्टरों के भराेसे चल रहा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट

Bokaro News : तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

तेनुघाट, तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. यहां डॉक्टरों के 15 पद स्वीकृत हैं. लेकिन फिलहाल सिर्फ दो जनरल फिजिशियन और एक दंत चिकित्सक हैं. लगभग दो साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना नहीं हो पायी है. इसके कारण क्षेत्र की महिलाओं को इलाज में परेशानी हो रही है. शिशु रोग व आंख रोग विशेषज्ञ भी नहीं हैं. इसके अलावा नर्स की कमी है. चार ए ग्रेड नर्स का पद है, लेकिन एक नर्स अनुबंध पर और एक बाहरी सोर्स से पदस्थापित हैं. एक भी ए ग्रेड नर्स परमानेंट पदस्थापित नहीं है. अनुमंडलीय अस्पताल में 45 स्वास्थ्य कर्मी की क्षमता है, परंतु यहां अभी 30 स्वास्थ्य कर्मी ही कार्यरत हैं. अस्पताल में आउटसोर्स से 24 स्वास्थ्य कर्मी बहाल हैं. इसीजी में एक, एक्सरे टेक्नीशियन एक, ड्रेसर एक, धोबी एक, आदेशपाल एक, सफाई कर्मी पांच, पोस्टमार्टम कर्मी एक, गार्ड पांच, पुरुष सेवक तीन कार्य कर रहे हैं. आउटसोर्स से बहाल कर्मियों को पांच माह से वेतन भी नहीं मिल रहा है.

झाड़ियों से घिरा है पोस्टमार्टम रूम

मालूम हो कि सात प्रखंड वाले बेरमो अनुमंडल में पोस्टमार्टम के लिए सिर्फ यही एकमात्र अस्पताल है. पोस्टमार्टम रूम में बिजली नहीं है. यह झाड़ी-जंगल से घिरा हुआ है और रास्ते में लाइट नहीं है.

तीन डॉक्टरों के भरोसे किसी तरह से मैनेज कर काम चला रहे है. परंतु बहुत कठिनाई होती है. डॉ शंभु कुमार, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel