कथारा, 20 जून को रात को भटक कर कथारा आ गयी महिला उत्तर प्रदेश जिला के देवरिया की रहने वाली है. महिला का नाम अनिता देवी (38 वर्ष) और उसके पिता का नाम प्रभाकर नाथ तिवारी है. महिला मानसिक रूप से बीमार है. उसे कथारा ओपी पुलिस एवं न्यू मिशन लाईफ केयर फाउंडेशन संस्था के सहयोग से गोमिया स्थित महिला माहेर संस्था को सुपुर्द कर दिया गया था. महिला के परिजनों को सूचना मिली तो शनिवार को कथारा पहुंचे. न्यू मिशन लाइफ संस्था व स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के बाद माहेर संस्था पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों में महिला के दो भाई सच्चिदानंद तिवारी व योगेश्वर तिवारी थे. मौके पर ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, न्यू मिशन लाइफ संस्था की संस्थापिका सुनीता सिंह, मनोज सिंह, शिवशंकर सिंह, राजेश कुमार पांडेय, माहेर संस्था के केयरटेकर राजेश कुजूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है