फुसरो. पांच वर्षों से चल रहा प्रेम प्रसंग मंगलवार को शादी में बदल गया. प्रेमी धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के रिटायर्ड कॉलोनी जीतपूर गोमो का रहने वाला है. वह प्रेमिका के घर बेरमो थाना क्षेत्र के रेलवे गेट निवासी से मिलने पहुंचा. इसके बाद दोनों सोमवार को हजारीबाग चले गये. इसकी खबर प्रेमिका के घरवालों को लग गयी. परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सोमवार की रात में ही उन्हें फुसरो लाया. साथ ही प्रेमी के प्रेमी के पिता पहुंचे. दोनों परिवार वालों की सहमति से मंगलवार को बेरमो थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी. इसके बाद जांरगडीह स्थित बनासो मंदिर में शादी करा वहां से शादी का सर्टिफिकेट लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है