गोमिया. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया डिग्री कॉलेज परिसर में डीएमएफटी मद से बनने वाले मिनी जलमीनार और इंटेक वेल का शिलान्यास किया. योजना तीन करोड़ रुपये की है़ मौके पर मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने इस कॉलेज की स्थापना करायी थी. उस समय गोमिया विधानसभा क्षेत्र राज्य का पहला ऐसा क्षेत्र था, जहां कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं था. इस कलंक को मिटाया. अब इस कॉलेज को संवारा जायेगा. मंत्री ने कहा कि यहां पानी की समस्या गंभीर थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है. विद्यार्थी पूरी मेहनत से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मंत्री को कॉलेज में आवश्यक सुविधाओं को लेकर मांगें रखीं. मौके पर प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता, जेइ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूदू मांझी, अशरफ अली, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव व अमित पासवान, गणेश यादव सहित कई व्याख्याता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है