दुगदा, बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के पीओ कार्यालय में प्रबंधन के साथ स्थानीय ग्रामीणों की वार्ता शुक्रवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की उपस्थिति में हुई. सांसद ने कहा कि उत्खनन स्थल में प्रबंधन द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में हैं. 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले लोगों के घरों में दरारें आ गयी हैं. जब तक प्रबंधन इनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करेगा, ब्लास्टिंग नहीं की जाये और उत्खनन का काम बंद रखा जाये. वार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, केंद्रीय सचिव नवीन महतो, प्रदीप महतो, मिथिलेश महतो, बैजनाथ महतो, अजय चौहान, विष्णु भुईया और प्रबंधन की ओर से बरोरा प्रक्षेत्र के अपर महाप्रबंधक जीके मेहता, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक प्रशासन एचके हैना, दामोदा कोलियरी के पीओ पीएसके सिन्हा, प्रबंधक विजय सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है