फुसरो. झब्बू सिंह मेमोरियल काॅलेज, फुसरो की नयी प्राचार्या डॉ. विजया श्री ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. प्रोफेसरों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. प्राचार्या ने कहा कि कॉलेज में नियमित कक्षाएं संचालित करना प्राथमिकता में शामिल है. छात्राओं को मुख्यमंत्री कौशल योजना के तहत रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिला कर आत्मनिर्भर बनाना है. कॉलेज में वोकेशनल कोर्स व कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ाने का प्रयास होगा. मौके पर प्रोफेसर मीना सिंह, राधा चौधरी, सुमन लता सिंह, करुणा चौहान, राज गजाला, किरण कुमारी, विभा किरण, सिंपी सिंह, फलक रिजवान, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है