28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 20 मई को मेगा ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

Bokaro News : कई ट्रेन रहेगी रद्द, कई चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

Bokaro News : आद्रा मंडल के सीडीजीआर-जीबीए खंड में एलएचएस लॉन्चिंग के लिए मेगा ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके लिए 20 मई 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से सायं 17:30 बजे तक (कुल 07 घंटे) का मेगा ब्लॉक नियोजित किया गया है. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी दी है. बताया कि ट्रेन संख्या 12885/12886 (शालीमार-भोजूडीह-शालीमार) एक्सप्रेस, 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस, 68096/68095 (बांकुड़ा-मयूरपुर-बांकुड़ा) मेमू पैसेंजर व 68102/68101 (आद्रा-खड़गपुर-आद्रा) मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18024/18023 (गोमो-खड़गपुर-गोमो) एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट होगी. 68090/68089 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू पैसेंजर गड़बेता स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट होगी. इस दौरान यह ट्रेन आद्रा-खड़गपुर-आद्रा खंड में व ट्रेन गड़बेता- मिदनापुर-गड़बेता खंड में रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कोटशीला-बोकारो- चंद्रपुरा- भोजूडीह -आद्रा-खड़गपुर मार्ग के स्थान पर कोटशीला -पुरुलिया- चांडील -टाटानगर-खड़गपुर मार्ग से परिवर्तित होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel