ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ससबेड़ा के एक कमरे की छत रविवार की रात को भारी बारिश के दौरान गिर गयी. मंगलवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने स्कूल का दौरा कर जानकारी ली. बताया गया कि यह कमरा जर्जर था और इसे बंद कर दिया गया था. बगल के कमरे में बच्चों की पढ़ाई होती है. बीडीओ ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी से बात कर जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत या नया भवन बनाने की बात कही. निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है