Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय रांची के सिविल विभाग अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सीसीएल कथारा एरिया की विभिन्न श्रमिक कॉलोनियों का निरीक्षण किया. वहीं मेकन कंपनी के अधिकारी ने कथारा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का जायजा लिया. सीसीएल की टीम ने सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ रशियन कॉलोनी, कथारा दो, तीन, चार एवं आइबीएम कॉलोनी का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलोनी के आवासों में चल रहे सीएमसी कार्यों को जांच की. इस दौरान टीम ने स्थानीय एसओ सिविल, ओवरसियर को स्वयं मॉनीटरिंग करते हुए आवास के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.
नवनिर्मित सड़क की स्थिति देख दंग रह गयी टीम
मुख्यालय सिविल विभाग की टीम ने कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय से कथारा गेस्ट हाउस तक 15 दिन पहले निर्मित सड़क का निरीक्षण किया. नवनिर्मित सड़क में गिट्टी व चिप्स उखड़ने पर नाराजगी जतायी. एसओ सिविल व ओवरसियर को सड़क को फिर से क्वालिटी के साथ बनवाने का सख्त निर्देश दिया. टीम ने चेतावनी दी कि दुबारा सड़क को बनाने के बाद ही बिल का भुगतान किया जायेगा. यह भी कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
फिल्टर प्लांटों के मरम्मत कार्य का लिया जायजा
कॉलोनियों के निरीक्षण के बाद टीम ने मेकन के अधिकारी के साथ कथारा वाटर फिल्टर प्लांट में चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. स्वांग कोलियरी एवं गोविंदपुर यूजी माइंस के निकट वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान मेकन के सीनियर मैनेजर फुलेंद्र कुमार ने बताया कि कथारा, स्वांग एवं गोविंदपुर वाटर फिल्टर प्लांट में मरम्मत कार्य लगभग हो चुका है. अगस्त से कॉलोनियों में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. मुख्यालय सिविल विभाग के क्वालिटी मैनेजर बासा कुमार ने कहा कि कॉलोनियों का रुटीन निरीक्षण किया गया. कॉलोनियों के आवासों में जो कार्य अधूरे हैं, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश एसओ सिविल को दिया गया है. टीम में मुख्यालय के सीनियर मैनेजर आशीष कुमार, टी प्रमाणिक, कथारा के एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, जारंगडीह के सिविल अभियंता मो फिरदौस, सहायक अभियंता सह ओवरसियर कृष्ण मोहन, सुजीत कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है