Bokaro News : रेल मंत्रालय ने भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारत के तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 27 जुलाई को भागलपुर से खुलेगी और जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन से होते हुए जायेगी. इन सभी स्टेशनों पर यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
ये बातें आइआरसीटीसी कोलकाता के मैनेजर मोईनाक दत्ता व झारखंड टूरिज्म एरिया इंचार्ज अरविंद चौधरी ने शुक्रवार को बोकारो रेलवे स्टेशन के एसएमआर कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही.12 दिनों की होगी यात्रा :
उन्होंने बताया कि यह यात्रा 11 रात 12 दिनों की होगी, जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए प्रति यात्री स्लीपर इकॉनोमी श्रेणी का 22,760 रुपये और थ्री-एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 39,990 रुपये खर्च करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल हैं. कोविड नियमों का पालन किया जायेगा. यह यात्रा सात अगस्त 2025 को समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है